इंदौर : रविवार सुबह से ही इंदौर शहर पर बादल मेहरबान थे। शाम होते ही काली घटाएं बरसना शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक इतनी जोरदार बारिश हुई की जो जहां था, वहीं ठहरने पर मजबूर हो गया। सड़कों पर जगह – जगह पानी जमा हो गया, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि इस बारिश से उमस खत्म हो गई और मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग ने सोमवार को हलकी बारिश के साथ ही 13 से 17 जुलाई के बीच इंदौर में भारी बारिश की सम्भावना जताई है।
रविवार सुबह 6.30 से 8.30 बजे के बीच विमानतल क्षेत्र में 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 232.6 मिमी (9.2 इंच) तक पहुंच गया है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष अभी तक 4 औसत इंच बारिश अधिक हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार बारिश के बीच तेज ठंड का अहसास भी हो सकता है, जैसा नवम्बर दिसम्बर में होता है।