इंदौर : कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो- तीन दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। एक समय संक्रमित मामले 4 फीसदी से नीचे आ गए थे, पर अब फिर उनकी दर 7 से 8 फीसदी तक पहुंच गई है। सीएमएचओ कार्यालय द्वारा देर रात जारी सोमवार 11 मई के मेडिकल बुलेटिन में टेस्ट किये सैम्पल्स में करीब 8 फीसदी कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर इंदौर में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 हजार को पार कर गया है। हालांकि राहत की बात ये है कि लगभग आधे याने 49 फीसदी मरीज ठीक भी हुए हैं।
81 नए पॉजिटिव पाए गए।
सोमवार को 1418 सैम्पल्स जांच हेतु भेजे गए थे, उनमें से 1044 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 963 सैम्पल निगेटिव निकले जबकि 81 पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक कुल 16089 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आ गई है। इनमें 2016 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
49 फीसदी ठीक होकर घर लौटे।
इंदौर में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं ये सच है लेकिन राहत देनेवाली बात ये है कि लगभग 49 फीसदी मरीज ठीक भी हुए हैं। ये औसत देश में सबसे ज्यादा है। सोमवार को 28 मरीजों को पूरीतरह ठीक होने पर विभिन्न कोविड अस्पतालों से रिहा किया गया। इन्हें मिलाकर अब तक 926 मरीज कोरोना को शिकस्त देकर घर लौट गए हैं। 998 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।
2 और मरीजों की मौत, 92 पर पहुंचा मौतों का आंकड़ा।
सोमवार को कोरोना संक्रमित 2 और मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इन्हें मिलाकर कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 92 हो गया है। इसका औसत निकाला जाए तो मृत्यु दर करीब 9 फीसदी है।