इंदौर में 450 करोड की लागत से 23 प्रमुख सड़कों का होगा निर्माण

  
Last Updated:  December 11, 2024 " 11:05 pm"

मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न।

शहर के एक जोन के वार्डो को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत आत्म निर्भर वार्ड बनाएंगे।

मृत पशुओं के शव का नई तकनीक से होगा निपटान।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट को दी गई मंजूरी।

सफाई हेतु रोड़ स्वीपिंग मशीन क्रय करने एवं एक और गारबेज ट्रांसफर स्टेशन निर्माण की स्वीकृति।

इंदौर के समस्त 22 जोन क्षेत्र में युरेशिया गार्डन की तर्ज पर होंगे उद्यान के निर्माण।

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की संपन्न हुई बैठक में शहर की 23 प्रमुख सडकों के निर्माण संबंधी निविदाओं सहित कईं अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

बैठक में निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान,अश्विनी शुक्ल, अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत, श्रीमती प्रिया डांगी, नंदकिशोर पहाडिया, मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त, सचिव, विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन कौंसिल की इस बैठक में 450 करोड की लागत से विभिन्न पैकेट में शहर की 23 सडकें बनाई जाएगी। इनमें भागीरथपुरा मुख्य मार्ग एमआर 4 से पुलिया तक, जिंसी चौराहे से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक, किला मैदान रोड गुटेकेश्वर महादेव मंदिर से सदर बाजार तक, कंडिलपुरा रोड सुभाष मार्ग से इंदौर वायर चौराहा तक, नेमी नाथ चौराहे से जिंसी चौराहे तक, एअरपोर्ट रोड से एमआर 5 को जोडने वाली लिंक रोड, भमोरी चौराहे से एमआर 10, राजशाही गार्डन से होटल वॉव, एमआर 9 से मालवीय नगर गली नंबर 2 होते हुए, एलआयजी लिंक रोड, सांवेर रोड पेट्रोल पम्प से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर, वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक, एबी रोड जीपीओ चौराहे से सरवटे बस स्टेण्ड, नेहरू प्रतिमा मधुमिलन चौराहा से छांवनी पुल तक, सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल, मच्छी बाजार चौराहे से चन्द्रभागा पुल तक, मुसाखेडी चौराहे से सांवरिया धाम मंदिर तक दोनों ओर सर्विस रोड, जमजम चौराहे से स्टार चौराहे तक, रिंग रोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहे तक, एमआर 5 बडा बांगडदा से पीएमएवाय की मल्टी तक, टीसीएस से एमआर 5 तक लिंक रोड, एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक, एमआर 10 से एमआर 12 को जोडने वाली लिंक रोड, इंदौर बायपास होटल प्राइड से सिटी फॉरेस्ट तक सडक निर्माण शामिल हैं। इन सडकों के निर्माण से आने वाले 20 से 25 सालों के लिये शहर को बेहतर व अच्छी सडकें मिलेगी। इसके साथ ही बैठक में विभिन्न मास्टर प्लान की प्रगतिरत सडको एवं विशेष सहायता अंतर्गत इंदौर विकास योजना में स्वीकृत महत्वपूर्ण सडकों के लिए भूमि उपांतरण एवं जनरेटिंग एरिया घोषित करने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

शहर में यातायात के दबाव व वायु प्रदूषण को कम करने और यातायात के सुचारू संचालन के लिए पूर्व से निर्मित कम चौडाई की प्रस्तावित सडकों का इंदौर विकास योजना 2021 के अनुसार निर्माण और विस्तारीकरण करना, वर्षा जल निकासी, वाहनों की लेनिंग, फुटपाथ व दुघर्टना से बचाव हेतु वर्ष 2024-25 के लिये राशि रूपये 400 करोड की लागत से 14 मास्टर प्लान की प्रचलित/प्रस्तावित सडकें जिनमें एमआर 5 इंदौर वायर से बडा बांगडदा तक, पालदा तिराहे नेमावर रोड से आरई 2 आईएसबीटी तक, न्यु रेसकोर्स रिंग रोड से नरीमन पॉइन्ट तक, बाबा श्री रिसोर्ट छोटा बांगडदा से सुपर कॉरिडोर तक, चन्द्रभागा से कलालकुई मस्जिद तक, एमआर 9 आयटीआय चौराहे से एमआर 10 चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा, पालदा इंडस्ट्रीज क्षेत्र आरई 2 से बायपास, धार रोड चंदन नगर चौराहे से एअरपोर्ट रोड तक, रिंग रोड से अन्नपुर्णा रोड, एमआर 9 से रोबॉट चौराहा होते हुए बायपास और अनुप टॉकिज तक, एबी रोड तलावली चांदा से बायपास अरांडिया तक, बिजली नगर से कनाडिया रोड तक, आईटीआई चौराहे से खातीपुरा आरओबी तक, एमआर 6 रोड से ईस्टर्न रिंग रोड से समाजवाद इंदिरा नगर तक सडक निर्माण कार्य के लिये भी डीपीआर शासन की ओर भेजने हेतु प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मेयर इन कौंसिल की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत देवगुराडिया स्थित 500 टी.डी.पी. बायो मिथेनेशन प्लान्ट का निर्माण किया गया है, जो कि एशिया का सबसे बडा बायो सीएनजी प्लांट है, इसे आगे बढाते हुए प्लांट की क्षमता को 500 के स्थान पर 800 टीडीपी करने की स्वीकृति दी गई है।नगरीय सीमा क्षेत्र के मुख्य मार्गो फिडर रोड, लिंक रोड एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई हेतु रोड़ स्वीपिंग मशीन क्रय करने एवं स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत आवश्यकतानुसार एक अतिरिक्त गारबेज ट्रांसफर स्टेशन निर्माण तथा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कचरा संग्रहण हेतु 100 क्लोज इलेक्ट्रिक गारबेज टिपर 2.5 के क्रय करने की भी स्वीकृति बैठक में प्रदान की गई।

महापौर भार्गव ने बताया कि मेयर इन कौंसिल की बैठक में ट्रेंचिंग ग्राउण्ड देवगुराडिया में मृत पशुओं के शव को नवीन तकनीक का उपयोग कर इंसीनरेट से प्रारंभिक उपचार के उपरांत निपटान के संबंध में सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

इसके साथ ही युरेशिया ग्रुप की बैठक के दौरान बीसीसी के पीछे युरेशिया गार्डन के विकास की तरह ही शहर के समस्त 22 जोन क्षेत्र में भी उद्यान का विकास करने के संबंध में निर्देश दिये गये।

मेयर इन कौंसिल की बैठक में एक जोन के वार्डो को सी.एस.आर के माध्यम से पायलट परियोजना के तहत आत्म निर्भर वार्ड बनाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में इन्दौर शहर में निजी नलकूपों का व्यवसायिक/औद्योगिक रुप में उपयोग करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करने, अमृत 2.0 अन्तर्गत अमृत मित्र द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण कार्य हेतु कार्यादेश जारी करने, पंचकुईया मुक्तिधाम में शोक सभा हेतु हॉल के निर्माण की अनुमति के संबंध में श्री सांई बाबा मंदिर संस्थान ट्रस्ट छत्रीबाग को देने, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 इन्दौर में नवीन आर.सी.सी. उच्च स्तरीय टंकियों के निर्माण कार्य की तकनीकि व प्रशासकीय, वित्तीय एवं राशि रुपये 18.82 करोड़ की अल्प निविदा आमंत्रण की स्वीकृति, केन्द्र सरकार की सम्पत्ति (केन्द्रीय आयुद्ध एवं युद्ध कौशल, सीमा सुरक्षा बल, इन्दौर) पर देय सेवा प्रभार राशि में रोपित अधिभार पर छूट देने की स्वीकृति प्रदान की गई।

विशेष केन्द्रीय सहायता में इन्दौर विकास योजना से उल्लेखित महत्वपूर्ण सड़कों का विकास करने हेतु कान्ट्रेक्ट मैनेजमेंट, सुपर विजन कंसलटेन्ट एवं विशेष केन्द्रीय सहायता अन्तर्गत मास्टर प्लान की सड़कों का सीमेन्ट कांक्रीट सेन्टर मिडियन फुटपाथ, पुल/पुलिया, सेन्टर लाइटिंग, इलेक्ट्रिक लाइन, शिफ्टिंग आदि कार्य को भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *