भगवान दत्तात्रेय की पालकी यात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय

  
Last Updated:  December 19, 2021 " 12:33 am"

इंदौर : राजेन्द्र नगर स्थित दत्त मंदिर से निकली भगवान दत्तात्रेय की पालकी यात्रा ने शनिवार सुबह समूचे क्षेत्र को भक्तिभाव से भर दिया। दिगम्बरा-दिगम्बरा श्रीपाद वल्लभा दिगम्बरा के जोशीले उदघोष के बीच सैकड़ों महिला- पुरुषों ने नाचते-गाते हुए भगवान दत्तात्रेय की आराधना कर गुलाबी ठंड को भी शिकस्त दे डाली। बैंड-बाजों, ढोल-ताशों और परंपरागत वाद्य यंत्रों स्वर लहरियों के साथ निकली इस पालकी यात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
परशुराम महासभा की जिला इकाई, दत्त नगर रहवासी संघ, महाराष्ट्र मंडल पश्चिमी क्षेत्र इंदौर के तत्वावधान में दत्त जयंती के अवसर पर निकली इस यात्रा के संयोजक पं. संजय मिश्रा ने बताया कि भजन गायक महेश ठाकुर के साथ अनेक श्रद्धालु महिला-पुरुष भी भजन गाते एवं नाचते हुए चल रहे थे। यात्रा में परशुराम महासभा के पं. गोविंद शर्मा, पं. डी.जी. मिश्रा, युवा वाहिनी के अनिरुदद्ध शर्मा, पिंटू शर्मा, दत्त नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा, हेमंत चंदवासकर, ममता कुलकर्णी, कविता पाटीदार, दिशा वर्मा, महिला मंडल की पूवन मिश्रा, अनिता व्यास, डिम्पल शर्मा, गायत्री तिवारी, पायल शर्मा, उषा तिवारी आदि ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। राजेन्द्र नगर स्थित परशुराम चौक पर विधायक जीतू पटवारी, लोकेश भार्गव, सोनू शर्मा, ए.एन. लिटोरिया एवं सहकारी उपनगर मंडल राजेन्द्र नगर के पूर्व संचालक नकुल गजाकुंश, छाया चौधरी, हेमंत तिवारी, सांई भक्त मंडल के प्रकाश चंदरात्रे, लतिका अजय शिंदे, विजय भोले, उमेश अरेकर आदि ने भी राजेन्द्र नगर पुलिस लाइन पर पालकी का पूजन किया। पालकी का मनोहारी श्रृंगार भी भक्तों में आकर्षण का केन्द्र बना रहा । दत्त मंदिर से प्रारंभ होकर पालकी यात्रा राजेन्द्र नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए पुनः दत्त मंदिर पहुंची। संध्या को दत्त मंदिर पर आरती एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में भी सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *