करीब 1,000 करोड़ रु की लागत से बनेगा नया रेलवे स्टेशन।
पार्क रोड स्टेशन भी विकसित होगा।
रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
स्टेशन का डिज़ाइन राजवाड़ा से प्रेरित होगा।
इंदौर : इंदौर रेलवे स्टेशन का कायापलट होने जा रहा है। रेल विभाग इस बारे में 15 फरवरी को टेंडर जारी करेगा। टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल होेगी और 15 जून को टेंडर फाइनल किए जाएंगे। इंदौर स्टेशन का डिजाइन राजवाड़ा से प्रेरित होगा। यहां स्काय वॉक और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा।
रेलवे स्टेशन के विकास का बनाया मास्टर प्लान।
इंदौर रेलवे स्टेशन को डेवलप करने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है। इसके तहत अत्याधुनिक स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, रुफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र की जल निकासी की व्यवस्था, वाई-फाई आदि सुविधाएं विकसित होंगी।