इंदौर : सीए शाखा की वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें 31 वर्षीय सीए आनंद जैन, इंदौर सीए शाखा के चेयरमैन पद पर चुने गए। 50 वर्ष के इंदौर शाखा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी कम उम्र में कोई सदस्य चेयरमैन के पद पर आसीन हुआ हो। इसीतरह
सीए रजत धानुका सचिव चुने गए।अन्य पदाधिकारियों में
सीए अतिशय खासगीवाला (उपाध्यक्ष), सीए अमितेश जैन (कौषाध्यक्ष), सीए स्वर्णिम गुप्ता (सीकासा चेयरमैन),
सीए मौसम राठी (सीपीई चेयरमैन),
सीए समकित भंडारी,
सीए अंकुश जैन,
सीए जयेश शाह कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।
सीए केमिशा सोनी और
सीए कीर्ति जोशी (एक्स ओफ़िशियो) निर्वाचित हुए।
सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ प्रेषित की।
Facebook Comments