उत्साही माहौल में विशाल रैली के साथ बीजेपी प्रत्याशी सिलावट ने दाखिल किया नामांकन

  
Last Updated:  October 14, 2020 " 09:14 pm"

इंदौर : सांवेर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट ने बुधवार 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं के साथ शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।तुलसीराम सिलावट सांवेर स्थित मां चामुण्डा देवी के मंदिर पहुंचे और पूजा- अर्चना व आरती की। उपचुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय व अन्य वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी सिलावट के साथ पूजन व आरती में भाग लिया।

केसरिया पताकाओं से पटा जुलूस मार्ग।

मां चामुंडा मन्दिर से निकलकर बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने संत- महात्माओं का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उनकी नामांकन रैली प्रारम्भ हुई। ढोल- ताशों की गूंज, लहराती केसरिया पताकाएं और बीजेपी के झंडे थामें कार्यकर्ता उत्सवी मंजर पेश कर रहे थे। स्थानीय कार्यकर्ता और आम लोग जैसे- जैसे रैली में जुड़ते गए, उसका आकार बड़ा होता गया। थोड़ी ही देर में नामांकन रैली बड़े जुलूस के रूप में नजर आने लगी। बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन कर रहे थे। मार्ग में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर सिलावट का स्वागत किया गया। गाजे- बाजे के साथ ये रैली सांवेर के बाजार चौक पहुंची, जहां रखी गई सभा को कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

लड्डुओं से तौला गया।

सभा समाप्ति के बाद पुनः नामांकन रैली आगे बढ़ी। कुछ ही दूरी पर सिलावट को लड्डुओं से तोला गया। इसी के साथ जोरदार आतिशबाजी भी की गई। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता नारे लगाते हुए सिलावट को विजयी बनाने की अपील कर रहे थे। बीजेपी द्वारा तैयार किया गया चुनावी गीत माहौल में उत्साह भर रहा था। इस बीच कुछ देर के लिए सिलावट साइकिल पर भी सवार हुए। रैली के तहसील कार्यालय पहुंचने के बाद बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

नामांकन रैली में केबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर,सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, चुनाव प्रभारी विदायक रमेश मेंदोला, चुनाव संचालक मधु वर्मा, सह प्रभारी इकबालसिंह गांधी, चुनाव संयोजक सावन सोनकर, विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, मनोज पटेल, इच्छावर विधायक करणसिंह वर्मा, वरिष्ठ नेता गोविन्द मालू, उमेश शर्मा, रवि रावलिया, प्रताप करोसिया, डॉ. उमाशशि शर्मा, सुमित मिश्रा, मुकेशसिंह राजावत, नानूराम कुमावत, गोलू शुक्ला, गोपालसिंह चौधरी, कंचनसिंह चौहान, प्रेमनारायण पटेल, अजयसिंह नरूका, उमरावसिंह मौर्य, चिन्टू वर्मा, सुखलाल मंसारे, गुमानसिंह पंवार, श्रवणसिंह चावड़ा, आरती शर्मा, जीवनसिंह गेहलोद, राजाराम गोयल, भगवानसिंह परमार, हरिनारायण यादव, उमानारायण पटेल, भारतसिंह चिमली, प्रेमसिंह ढाबली, दिलीप चौधरी, हुकुमसिंह सांखला, सुभाष चौधरी, रमेश मंडलोई, सुमेरसिंह सोलंकी, गोविन्दसिंह चौहान, जितेन्द्र आंजना, प्रकाश कारीगर, सुधीर भजनी, महेन्द्र ठाकुर, विक्रम राठौर, मुकेश चौहान, यशवंत वर्मा, अंतरसिंह दयाल, मुकेश पटेल, सुरेश पंवार सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *