उपचुनाव में बीजेपी को जबरदस्त सफलता, 28 में से 19 सीटें जीतकर पाया पूर्ण बहुमत

  
Last Updated:  November 11, 2020 " 02:07 am"

इंदौर : मप्र में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को भारी सफलता मिली। उसने 19 सीटों पर अपनी विजय पताका फहराई। कांग्रेस को केवल 9 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इसके साथ बीजेपी ने अकेले के दम पर बहुमत जुटा लिया है। उसके अब कुल 126 विधायक हो गए हैं, जो साधारण बहुमत से 10 ज्यादा हैं। हालांकि सिंधिया समर्थक तीन मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना, गिरिराज दंडोतिया और इमरती देवी चुनांव हार गए हैं।

बीजेपी के ये जीते प्रत्याशी।

सूबेदार सिंह राजौधा (जौरा) 13200 वोट से, कमलेश जाटव (अम्बाह) 14 हजार वोट, ओपीएस भदौरिया (मेहगांव) 12077 वोट, प्रद्युम्न सिंह तोमर( ग्वालियर) 33103 वोट, रक्षा सरोनिया ( भांडेर) 171 वोट, सुरेश धाकड़ (पोहरी)21734, महेंद्र सिंह सिसोदिया (बमोरी) 52491, जजपाल सिंह जज्जी (अशोक नगर) 14630, बृजेन्द्र सिंह यादव ( मुंगावली) 21469, गोविंद सिंह राजपूत ( सुरखी) 40389, प्रद्युम्न सिंह लोधी ( बड़ा मलहरा) 18567, बिसाहलाल सिंह ( अनूपपुर ) 35180, प्रभुराम चौधरी ( सांची ) 63809, मनोज चौधरी ( हाटपिपल्या ) 13895, नारायण पटेल ( मान्धाता ) 22581, सुमित्रा देवी कासडेकर ( नेपानगर)26472, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर 32133, तुलसी सिलावट ( सांवेर ) 53728, और हरदीप सिंह डंग (सुवासरा) 29440 मतों से विजयी हुए।

कांग्रेस ने इन सीटों पर पाई विजय।

अजब सिंह कुशवाह ( सुमावली ) 11230, राकेश मावई ( मुरैना) 9700, रविंद सिंह तोमर ( दिमनी ) 19712, मेवाराम जाटव ( गोहद ) 11903, सतीश सिकरवार ( ग्वालियर पूर्व ), सुरेश राजे ( डबरा) 7971, प्रागीलाल जाटव ( करैरा ) 30936, रामचंद्र दांगी ( ब्यावरा ) 12112 और विपिन वानखेड़े ( आगर ) ने 1998 मतों से बीजेपी के प्रत्याशियों को पराजित किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *