एएसपी ट्रैफिक देवके को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

  
Last Updated:  June 1, 2021 " 07:05 pm"

इन्दौर : पुलिस विभाग में 38 वर्षो तक सफलतम सेवा देने वाले अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर रणजीत सिंह देवके की सेवानिवृत्ति पर, पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। डीआईजी इन्दौर शहर मनीष कपूरिया की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम महेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविंद तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोद, अति. पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु) अनिल पाटीदार, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी सहित उप पुलिस अधीक्षक गण, रक्षित निरीक्षक व कार्यालय के स्टाफ ने, सेवानिवृत्त होने वाले अति. पुलिस अधीक्षक यातायात रणजीत सिंह देवके को भावभीनी व यादगार विदाई दी।

रणजीत सिंह देवके का जन्म ग्राम रवड़दा कुक्षी जिला धार में हुआ था। इन्होनें एमए (अर्थशास्त्र) में शिक्षा प्राप्त कर, वर्ष 1983 में सूबेदार के पद पर जिला उज्जैन में नियुक्त होकर, पुलिस विभाग में अपनी सेवा की शुरूआत की। बाद में रक्षित निरीक्षक झाबुआ, यातायात निरीक्षक इन्दौर, पदोन्नति पर डीएसपी आरएपीटीसी इन्दौर, एसडीओपी सबलगढ़ मुरैना, एसडीओपी जोबट अलिराजपुर, डीएसपी (एजेके) अलिराजपुर, डीएसपी लाइन देवास, डीएसपी से पदोन्नत होकर वर्ष 2014 में पीटीसी इन्दौर में अति. पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हुए। फरवरी 2019 में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर में पदस्थ होकर, अपने सेवाकाल के पूरे अनुभव के आधार पर जिला इन्दौर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने व यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिये नित नये प्रयास किए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्होंने पुलिस विभाग में अपनी 38 साल की सेवा के अनुभव व विशेष पलों को सबके साथ साझा किया।

कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर मनीष कपूरिया ने रणजीतसिंह देवके का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए उन्हें शाल श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट किए। उन्होने पुलिस विभाग में बरसों तक जो सेवाएं दी, उसके लिए डीआईजी कपूरिया ने धन्यवाद दिया और उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की।डीआईजी ने देवके से कहा कि ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है। आप सेवा से निवृत्त हो रहे है, इस पुलिस परिवार से नहीं। आप जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते हैं। साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक बन सकते है। आप ने पूरी तन्मयता से इस विभाग को अपनी अभिन्न सेवाएं दी है, अब आप जीवन की इस नयी पारी को भी अपने परिवार के साथ पूरे उत्साह व उल्लास के साथ जिएं।

उपस्थित तमाम पुलिस अधिकारियों ने भी श्री देवके को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके अनुभवों का लाभ लेते रहने की मंशा भी जताई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *