जब भी कोई नई सरकार आती है तो वो पुरानी सरकार की सभी तस्वीरें, स्मारक हटाने का काम शुरू कर देती है। योगी सरकार भी सत्ता में आते ही कुछ ऐसा ही कर रही है। सरकार ने कई ऐसे बड़े फैसले लिए हैं और अब एक ऐसा ही फैसला लेने जा रही है। खबर आ रही है कि योगी सरकार यूपी में अखिलेश की फोटो वाले राशन कार्ड को रद्द करने जा रही है।
हालांकि ये नहीं तय हो पाया है कि कब से ऐसा होगा और सरकार किस तरह से जनता तक राशन पहुंचाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इसके बदले स्मार्ट राशन कार्ड जारी करने की योजना बना रही है। लेकिन आज एक अप्रैल से राशन दिया जाता है। ऐसे में सरकार इतनी जल्दी सब कुछ कैसे कर पाएगी ये एक बड़ा सवाल है।
स्मार्ट राशन कार्ड में एक चिप होता है। अभी फिलहाल पर्ची सिस्टम अपनाए जाने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन बाद में स्मार्ट कार्ड के अंदर इसे फिट कर दिया जाएगा। कुल 3 करोड़ 40 लाख अखिलेश की फोटो वाले राशन कार्ड छपे थे, जिसमें से 2 करोड़ 80 लाख बट चुके हैं। 60 लाख बाकी राशन कार्ड बटने थे जिस पर रोक लगा दी गई है।
एक्शन में योगी: अखिलेश की फोटो वाले 60 लाख राशन कार्ड कैंसल
Last Updated: April 3, 2017 " 06:24 am"
Facebook Comments