एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए चलेगा टीकाकरण अभियान, 17 लाख पात्र लोगों को टीका लगाने की है चुनौती

  
Last Updated:  April 26, 2021 " 06:53 pm"

इंदौर : 1 मई से 18 साल से ऊपर की आयु वाले सभी लोगों के लिए वैक्‍सीनेशन शुरू हो रहा है। इसे कामयाब बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने रविवार को रेसीडेंसी कोठी पर अधिकारियों की बैठक बुलाई और टीकाकरण की तैयारियों की रूपरेखा बनाई।

वैक्सिनेशन में भी इंदौर बनेगा नम्बर वन।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि अधिकारियों के बनाए ब्‍लूप्रिंट पर प्रारंभिक चर्चा हुई है। आने वाले समय में इंदौर में सभी पात्र लोगों के शत-प्रतिशत वैक्‍सीनेशन का लक्ष्‍य रखा गया है। हमें वैक्‍सीनेशन में भी इंदौर को नंबर वन बनाना है।

सामाजिक संस्थाओं का भी लेंगे सहयोग।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि आने वाले दिनों में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ये ब्‍लूप्रिंट फाइनल किया जाएगा। सामाजिक संस्‍थाओं, कॉलेज प्रबंधन और अन्‍य संस्‍थाओं का सहयोग भी टीकाकरण में लिया जाएगा।

शहर में बनाए जाएंगे 250 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र।

1 मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए 250 से ज्‍यादा केंद्र शहर में और 125 से ज्‍यादा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। 28 मई से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू होगा और वैक्सिनेशन केंद्र की जानकारी भी ऑनलाइन ही मिलेगी।

ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं जागरूक।

सांसद लालवानी ने इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां 84% से ज्‍यादा लोग वैक्‍सीन लगवा चुके हैं। इसलिए यहां कोविड के गंभीर परिणाम देखने को नहीं मिले हैं। शहर में वैक्‍सीन लगवाने वालों का आंकड़ा 52 प्रतिशत के आसपास ही है।

17 लाख लोगों का होना है वैक्सिनेशन।

इंदौर जिले में 18 साल से ऊपर के 17 लाख लोग वैक्‍सीन के पात्र है ऐसे में बहुत तेजी से वैक्‍सीनेशन की जरूरत है। सांसद लालवानी ने इजराइल का उदाहरण देते हुए कहा कि इस छोटे से देश में जिंदगी पूर्ववत हो गई है क्‍योंकि यहां कि 81% आबादी वैक्‍सीनेट की जा चुकी है।
बैठक में कलेक्‍टर मनीष सिंह, नगर निगम कमिश्‍नर प्रतिभा पाल समेत वरिष्‍ठ प्रशासनिक एवं चिकित्‍सा से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *