इंदौर : एमजीएम एलुमनी एसोसिएशन के बैनर तले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सभागार में एनएबीएल कार्यशाला आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में प्रदेश भर के करीब 50 डॉक्टर्स भाग ले रहे हैं। ISO/IEC 17011 से संबंधित क्वालिटी कॉउंसिल द्वारा लेबोरेटरीज की गुणवत्ता में सुधार , परीक्षण testing, अंशांकन calibration, प्रवीणता proficiency, संदर्भित सामग्री उपलब्धता Refe.Material Provider जैसे पहलुओं पर इस कार्यशाला में विचार किया जा रहा है।
बता दें कि देश की 1 लाख से अधिक लेबोरेटरी में से लगभग 1 हजार के पास ही NABL सर्टिफिकेट है।
कार्यशाला का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ शेखर राव ने किया, सचिव डॉ संजय लोंढे ने स्वागत किया, संयोजक डॉ विनीता कोठारी ने कार्यशाला की जानकारी दी। डॉ शशि गांधी विशेष अतिथि थी।
3 दिवसीय कार्यशाला में मुम्बई की डॉ. अपर्णा जयराम, समन्वयक डॉ. शालिनी खरे और डॉ. इला बाजपेयी हैं।