एबीवीपी ने पुलवामा हमले के शहीदों को अर्पित किए श्रद्धासुमन

  
Last Updated:  February 14, 2021 " 11:40 pm"

इंदौर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इकाई द्वारा दो वर्ष पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री लक्की अदिवाल ने विश्वविद्यालय के छात्रों को बताया कि 2 वर्ष पूर्व 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर आतंकवादियों ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए थे। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद एवं कई घायल हो गए थे| इसके बाद भारत द्वारा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर इस हमले का जवाब दिया गया था| विद्यार्थी परिषद की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इकाई के संयोजक करण मूलचंदानी, शुभम बढ़ ,हिमांशु पंडित ,सार्थक जैन और रोहित केवट ने कार्यक्रम का संचालन किया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में अभाविप इंदौर विभाग के संयोजक सौरभ शर्मा, सहमंत्री अरुण गोविंद सिंह राजपूत ,दीपक सोलंकी, शक्ति राजावत सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *