25 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक मोटरसाइकिल की गई जब्त।
इंदौर : MD ड्रग्स प्रकरण में फरार 02 आरोपी ड्रग्स के साथ क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आए हैं। प्रकरण में कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से लगभग 25 ग्राम MD ड्रग्स जब्त की गई है।आरोपीगण ड्रग्स का सेवन करने के भी आदि हैं।
एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर चिमनबाग मैदान इंदौर से पकड़ा गया। उसका नाम राजिक खान उम्र 35 वर्ष निवासी जूना रिसाला इंदौर होना बताया गया।उसके कब्जे से 11 ग्राम MD Drugs, मोटरसाइकिल, एवं अन्य सामग्री जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी से पुलिस रिमांड में पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ md ड्रग्स अपने साथी आरोपियों वाजिद अंसारी नि. आजाद नगर तथा सद्दाम शेख नि.आजाद नगर इन्दौर के माध्यम से प्राप्त करना बताया।
इस पर पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों को भी पकड़ा गया। उनके कब्जे से 13.90 ग्राम MD ड्रग्स जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में ओर भी जानकारी प्राप्त करने सहित प्रकरण में अग्रिम विवेचना की जा रही है ।