संभागायुक्त के दौरे का दिखा असर।
इंदौर : संभागायुक्त मालसिंह ने बुधवार को एमवाय अस्पताल का दौरा किया था। ओपीडी के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था लचर पायी जाने पर संभागायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने सफाई में लापरवाही बरतने वाली संबंधित कंपनी पर जुर्माना लगाये जाने के निर्देश दिए थे।
संभागायुक्त के निर्देश पर एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर ने सफाई व्यावस्था देखने वाली कंपनी एचएलएल इंफ्राटेक सर्विसेस लिमिटेड का अगस्त माह का भुगतान में लाख रूपये कटौती करने के आदेश दिए।
8 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस।
संभागायुक्त मालसिंह ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज का भी आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक अपने अनुपस्थित पाए गए। इस पर संभागायुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे। संभागायुक्त के निर्देश पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने अनुपस्थित चिकित्सकों को दो दिवस में स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है।
जिन चिकित्सकों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें डॉ. पीयूष कुमार पंचारिया सहायक प्राध्यापक न्यूरो सर्जरी, डॉ. प्रदीप कुर्मी सह–प्राध्यापक कार्डियोलॉजी, डॉ.राजा गुलफाम शेख सहायक प्राध्यापक न्यूरोलॉजी, डॉ.जुबिन सोनोने सहायक प्राध्यापक प्लास्टिक सर्जरी, डॉक्टर पद्मिनी चौहान सहायक अध्यापक नेफ्रोलॉजी, डॉ.अभय पालीवाल सह– प्राध्यापक मनोरोग, डॉ. बी.पी. पांडे, प्राध्यापक एवं विभाग अध्यक्ष मेडिसिन और डॉ. अंकित मेश्राम, सहायक अध्यापक मेडिसिन शामिल हैं।