इंदौर: कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने कर्फ्यू में छूट के दौरान वाहन चालकों को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसके तहत दिल्ली की तरह अब शहर में भी दोपहिया और चार पहिया वाहनों से जरूरत का सामान खरीदने घरों से बाहर निकलने वाले शहरवासियों को ऑड और इवन नंबर के वाहनों का प्रयोग करना होगा।28 तारीख से लागू इस व्यवस्था में हर दो दिन बाद एक दिन वाहनों का परिचालन पूरीतरह प्रतिबंधित रहेगा। इस व्यवस्था के अनुसार :-
28 मार्च को ODD (विषम)
29 मार्च को EVEN (सम)
30 मार्च को (पूर्णतः बंद)
31 मार्च को ODD (विषम)
01 अप्रैल को EVEN (सम)
02 अप्रैल को (पूर्णतः बंद)
03 अप्रैल को ODD (विषम)
04 अप्रैल को EVEN (सम)
05 अप्रैल को (पूर्णतः बंद)
06 अप्रैल को ODD (विषम)
07 अप्रैल को EVEN (सम)
08 अप्रैल को (पूर्णतः बंद)
09 अप्रैल को ODD (विषम)
10 अप्रैल को EVEN (सम)
11 अप्रैल को (पूर्णतः बंद)
12 अप्रैल को ODD (विषम)
13 अप्रैल को EVEN (सम)
14 अप्रैल को (पूर्णतः बंद)
इसी के साथ सभी प्रकार के वाहन चालकों को अपने चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।