गिरोह के 09 सदस्य पकड़े गए।
आरोपियों से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त उपकरण व करोड़ों का हिसाब – किताब जब्त।
इंदौर : ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 09 सदस्य क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 08 एटीएम, 18 हजार 250 रू नकद एवं ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा जब्त किया गया।
आरोपी द्वारा राऊ क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में एप के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित किया जा रहा था।
आरोपियों के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच इंदौर में अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।
क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर राऊ क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में चल रहे इस ऑनलाइन गेमिंग सट्टे के अड्डे पर दबिश दी थी। अड्डे से पकड़े गए ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों के नाम धीरज राठौर निवासी अलीराजपुर(म. प्र.), चंदन मोरे निवासी जिला गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), नितिन गर्ग निवासी जबलपुर (मध्य प्रदेश),दीपक कुशवाह निवासी जबलपुर (मध्य प्रदेश),भारत सिंह निवासी जिला सरसा (बिहार), विशाल बागडे निवासी बालाघाट (मध्य प्रदेश),अमन पाटिल निवासी नागपुर महाराष्ट्र, विजय पाल निवासी जिला अलीराजपुर (मध्य प्रदेश) और आकाश निवासी जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)होना बताए गए हैं।
आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने उक्त स्थान से Lotus ऐप के माध्यम से विभिन्न खेलों में इंटरनेट से ग्राहकों की आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाना स्वीकार किया।