इंदौर : रविवार रात एक युवक की तलवार मारकर हत्या कर दी गई थी, घटना के दौरान बीच बचाव में चार रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रातभर छापेमारी के बाद पुलिस ने देर रात सलमान लाला के भाई रिजवान और उसके साथी गोलू व फिरोज को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
परिजनों ने किया चक्काजाम।
घटना के बाद से ही इलाके में आक्रोश बना हुआ है। सोमवार दोपहर परिजनों ने पंढ़रीनाथ इलाके के कबूतरखाना में सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर रोड जाम कर दिया और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने फरार चल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होने पर भी रोष जताया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को संभाला और प्रदर्शनकारियों को आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बता दें कि पंढ़रीनाथ इलाके के कबूतरखाना में रियाज उर्फ शानू की हत्या के मामले में पुलिस ने सलमान लाला के भाई रिजवान और गोलू को हिरासत में ले लिया है, वहीं एक रिश्तेदार के यहां से फिरोज पुत्र अब्दुल राशिद मौलाना को भी पकड़ लिया। आरोपियों ने रात में रियाज पर तलवार से हमला किया था। रियाज की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि तलवार लगने से सईद,अफजल, यूसुफ और शरीफ घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक रिजवान जेल से कुछ दिन पहले ही छूटा है। जिसके बाद वह कबूतरखाना स्थित ससुराल में आकर रहने लगा। यहां उसे कम लोग पहचानते थे, जिसके चलते वह इलाके में भी अपनी दहशत कायम करना चाहता था।