करदाताओं के लिए अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे नगर निगम के कैश काउंटर
Last Updated: March 21, 2025 " 01:53 am"
करदाताओं की सुविधा के लिए समस्त केश काउंटर 22 एवं 23 मार्च तथा 30 व 31 मार्च को अवकाश में भी खुले रहेंगे।
इंदौर : नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बकाया करों के भुगतान की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 नियत होने से करदाताओं की सुविधा के लिए आगामी शनिवार व रविवार क्रमशः 22 और 23 मार्च 2025 अवकाश के दिनो में राजस्व मुख्यालय/रजिस्ट्रार कार्यालय (कलेक्टर कार्यालय परिसर) एवं सभी 01 से 22 जोनों के राजस्व शाखा/केश काउंटर खुले रहेगे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त शिवम वर्मा एवं राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान ने शहर के करदाताओ से अपील की है कि वह वित्तीय वर्ष की संमाप्ति के पूर्व अवकाश के दिनों में भी संबंधित कार्यालयो में जाकर अपने संपत्ति कर/जलकर/कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि का भुगतान कर शहर विकास में सहयोग करे। उन्होंने बताया कि ऐसे संपति स्वामी जिन्होने अभी तक वित्तीय वर्ष 2024-25 की देय कर राशि का भुगतान निगम कोष में जमा नही किया है, ऐसे करदाता 31 मार्च 2025 के पूर्व, बिल अनुसार देयक कर राशि का भुगतान निगम कोष में जमा कर नियमानुसार छूट का लाभ प्राप्त करें। 31 मार्च के बाद उक्त छूट का लाभ संपत्ति कर मद में प्राप्त नही होगा।