इंदौर : अग्रवाल समाज कालानी नगर ने एयरपोर्ट रोड स्थित एक रिसॉर्ट में करवा चौथ उद्यापन का कार्यक्रम रखा। 75 महिलाओं के इस व्रत उद्यापन कार्यक्रम में समाज की सैकड़ों अन्य महिलाओं ने भी शिरकत की। व्रतधारी महिलाओं ने चाँद को देखने के बाद अपने- अपने पति का दीदार कर उनके हाथों से जल ग्रहण किया और व्रत खोला। इस मौके पर महिलाओं के लिए कई रोचक स्पर्धाएं भी आयोजित की गई। समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकम गर्ग, नारायण अग्रवाल, अरविद बागड़ी, किशोर गोयल और जगदीश बाबाश्री के हाथों विजयी महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत सत्यनारायण गर्ग, एनके ऐरन, कैलाश गोयल, सतीश अग्रवाल और सुमित अग्रवाल ने किया। आभार राजेश अग्रवाल ने माना।
Facebook Comments