इंदौर : धोखाधड़ी के 04 प्रकरणों में फरार, ₹10,000 का उदघोषित इनामी शातिर आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी का नाम निलेश बनकर निवासी होराइजन बिल्डिंग, स्थाई पता बिचौली मर्दाना होना बताया गया।आरोपी द्वारा जनरेटर खरीदने–बेचने के नाम से एवं किराए पर लेकर वापस न करते हुए कई लोगो के साथ करीब 02 करोड़ रुपए की धोखाधडी को अंजाम दिया गया था।
आरोपी के खिलाफ इंदौर के थाना विजयनगर,भवरकुआ एवं थाना बलकवाडा जिला खरगोन में धोखाधडी के मामले पंजीबद्ध हैं।
आरोपी अपना निवास स्थान बदल–बदल कर अपनी पहचान छुपाते हुए 03 वर्षो से छुपकर फरारी काट रहा था।
आरोपी के विरुद्ध थाना विजय नगर द्वारा विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments