इंदौर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इंदौर में भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष क्रमांक 210 में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट आईकॉन तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी अमय खुरासिया के मुख्य अतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह करेंगे। युवा मतदाताओं को EPIC का वितरण किया जाएगा। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र का भी वितरण होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जाएगा और मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई जाएगी।
Facebook Comments