निर्माण कार्यों को गति देकर शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश।
इंदौर : कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने सघन भ्रमण कर इंदौर में विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्यों को गति देकर शीघ्र पूर्ण किया जाए। गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने नायतामुंडला क्षेत्र में निर्माणाधीन आरई-2 मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस मार्ग को पूर्ण करने में आ रही बाधा को शीघ्र दूर करें। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे आईएसबीटी बस स्टैंड नायतामुंडला का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बताया गया कि इसका कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। उन्होंने शेष कार्य गति देकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईएसबीटी के पहुंच मार्ग को भी देखा और उसे ठीक करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने पिपल्याहाना के समीप बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल के कार्य को भी देखा। उन्हें बताया गया कि स्वीमिंग पुल का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए कि कार्य को गति प्रदान कर वर्षा ऋतु के पूर्व पूरा कर लिया जाए। इसी तरह उन्होंने स्कीम नम्बर-140 में निर्माणाधीन इनक्यूबेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। बताया कि इस सेंटर का कार्य लगभग पूरा हो गया है। आंतरिक साज-सज्जा का कार्य चल रहा है। जानकारी दी गई कि इसका लोकार्पण शीघ्र कराया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के भ्रमण के दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश गोलु शुक्ला, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, अधीक्षक यंत्री अनिल जोशी व ज्ञानेन्द्र सिंह जादौन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।