कांग्रेसियों ने दहन किया विजयवर्गीय और रूपा गांगुली का पुतला

  
Last Updated:  March 2, 2017 " 08:09 am"

इंदौर|पश्चिम बंगाल में बच्चों की खरीद-फरोख्त व तस्करी करने के मामले मे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली का नाम आने के बाद इस मामले में कांग्रेस ने सफाई मांगते हुए मोर्चा खोल दिया है|इंदौर में विरोध स्वरुप कैलाश विजयवर्गीय और रूपा गांगुली का पुतला जलाकर कांग्रेसियों ने अपना रोष जाहिर किया|गुरुवार सुबह यशवंत रोड स्थित गांधी भवन (कांग्रेस कार्यालय) के नीचे कांग्रेसी एकत्रित हुए|जमकर नारेबाजी के बाद दोनों नेताओ के पुतले दहन करने का प्रयास कांग्रेसियों ने किया तब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बलपूर्वक कांग्रेसियों को रोका लेकिन तब तक पुतला जला दिया गया|जलते हुए पुतले को कार्यकर्ताओ से झूमा-झटकी कर तितर-बितर भी किया गया लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओ ने दो पुतले जलाए|बीते दिनों परदेशीपुरा थाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर हुए हमले को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मौजूद था|मप्र राजीव विकास केंद्र के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बच्चों की खरीद-फरोख्त और तस्करी में गिरफ्तार विमला आवास कांड की आरोपी चंदना चक्रवर्ती ने बच्चों को बेचने की प्रक्रिया में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली एवं भाजपा नेता जूही चौधरी का नाम लिया है| सिलिगुड़ी में सी.आई.डी द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद चंदना चक्रवर्ती ने अपने को निर्दोष बताया है और पूछताछ मे कहा कि पहले कैलाश विजयवर्गीय,रूपा गांगुली व अन्य भाजपा नेताओं को पकडा जाए, जिस पर जूही चौधरी को तो गिरफ्तार किया गया है लेकिन दोनों बड़े नेता अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है|यादव ने कहा कि पहले भी कैलाश विजयवर्गीय का नाम आई.एस.आई(पाकिस्तानी)एजेंट ध्रुव सक्सेना के संबंध में भी आ चुका है और अब इस तस्करी के मामले में भी आया है|केंद्र सरकार को तत्काल इस मामले मे सी.बी.आई से जांच करवाना चाहिए और दोषियों को सजा मिलना चाहिए|

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *