कांग्रेस का आरोप बीजेपी की प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रभु श्रीराम का किया अपमान
Last Updated: May 5, 2024 " 02:13 am"
इंदौर : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीजलपुर स्थित घर पर प्रदर्शन करने पहुंची बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्रियों पर भगवान राम और हनुमान के चित्र वाले पोस्टर फाड़ने और उन्हें पैरों तले रोंदने का आरोप लगाया है।राजपाल का कहना है कि जिस तरीके से भाजपा की महिला मोर्चा की नेत्रियों ने प्रदर्शन के दौरान वहां लगे प्रभु श्रीराम और हनुमानजी के चित्र वाले पोस्टर फाड़कर फेंक दिए और उन्हें पैरों से रौंदा, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
राजपाल के मुताबिक इस घटना से पता चलता है कि बीजेपी का चाल,चरित्र और चेहरा क्या है।सनातन का नाम लेकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने वालों ने सनातन धर्म का जो अपमान किया है कांग्रेस उसकी घोर निंदा करती है।
कांग्रेस प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने दावा किया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जो बयान बीजेपी नेत्री इमरती देवी के खिलाफ दिया था,वह किसी बदनीयती से नहीं दिया था,फिर भी उन्होंने श्रीमती इमरती देवी से माफी मांग ली है और उन्हें अपनी बड़ी बहन कहकर संबोधित किया है।