भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने संबंधी वीडियो वायरल करने का है मामला।
कांग्रेस का आरोप, भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो में की गई है छेड़छाड़।
वीडियो में छेड़छाड़ कर जोड़ा गया है पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा।
बीजेपी के मप्र मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने रिट्वीट किया था वीडियो।
भोपाल : राहुल गांधी की मप्र से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने संबंधी वीडियो वायरल होने के मामले में छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई गई है। रायपुर के सिविल लाइन पुलिस थाने में कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ ने बीजेपी के मप्र मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज कराई है। कांग्रेस का आरोप है कि भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो से छेड़छाड़ कर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा जोड़ा गया है। बीजेपी मप्र मीडिया प्रभारी पाराशर ने इस वीडियो को रिट्वीट किया था। बीजेपी ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला था।
लगाई गई गंभीर धाराएं।
बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर पर दर्ज एफआईआर में उकसाने, षड्यंत्र रचने, दंगा भड़काने के प्रयास से जुड़ी आईपीसी की धाराएं 153 (क), 504, 505(1), 505(2) और 120 बी लगाई गई हैं।