भोपाल : प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री मुकेश नायक के बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर दिए गए बयान को बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने बेहद शर्मनाक और निंदनीय बताया है। नायक का वीडियो शेयर करते हुए X पर सलूजा ने लिखा- “ये हैं मध्यप्रदेश कांग्रेस के खुद को महाज्ञानी समझने वाले मीडिया प्रभारी, ये किस तरह से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का मजाक उड़ा रहे हैं। उनके लिए कितनी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को ये “उचक्का” कह रहे हैं। उनके और उनके पिताजी के बारे में कितनी अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। बेहद शर्मनाक, बेहद निंदनीय।”
ये कांग्रेस के सनातन विरोधी चेहरे का एक उदाहरण।
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे लिखा- ये है कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा। संत-महात्माओं, कथा वाचकों का ये लोग किस तरह से अपमान करते हैं, ये उसका उदाहरण है। ये कांग्रेसी कभी महाकुंभ का मजाक उड़ाते हैं। कभी आस्था की डुबकी का। उससे बढ़कर ये अब संत, महात्माओं, कथावाचकों का अपमान कर रहे हैं। उन्हें उचक्का बता रहे हैं।
कांग्रेस नेतृत्व अपने मीडिया प्रभारी पर तत्काल कार्रवाई करे। उन्हें पद से हटाए। माफी मांगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक दिन पहले ही बयान जारी कर कहा था कि उनके मीडिया प्रभारी की कही गई सारी बातें कांग्रेस की अधिकृत बात होगी। वह कांग्रेस की अधिकृत लाइन होगी। इससे यह स्पष्ट है कि उनका यह बयान कांग्रेस का ही अधिकृत बयान है। यही पूरी कांग्रेस के विचार हैं। बता दें कि कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बचकाना और उचक्का करार देते हुए कहा था कि उन्हें सनातन धर्म की जरा भी समझ नहीं है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को शास्त्रार्थ की चुनौती भी दी थी।