इंदौर : डॉक्टर हेडगेवार जन्म शताब्दी सेवा न्यास द्वारा माता गुजरी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। न्यास के अध्यक्ष हेमंत मालवीय ने बताया कि कार्यशाला के व्यवहारिक, सामाजिक और व्यक्तिगत उपयोग के साथ समाज को जाग्रत करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला में युवाओं को आमंत्रित किया गया।
अरबिंदो मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर हेमंत वंजारे ने कार्डियोपलमोंनरी पुनर्जीवन कब और कैसे प्रभाव में आना है इसका व्यावहारिक प्रदर्शन अपनी टीम के साथ किया।एसडीईआरएफ के कमांडेंट सुमंत जैन व उनकी टीम द्वारा कार्यशाला में ब्लड रोकने के उपाय, 5 प्रकार की आग से सुरक्षा, आपातकालीन दुर्घटना में सुरक्षा, भूकंप में, बाढ़ की स्थिति में अग्निशमन का उपयोग
रंगपाल सिंह असिस्टेंट सीडीआई एसडीआरएफ ने सभीं विद्यार्थियों को बहुत विस्तार से समझाया तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यशाला में माता गुजरी कॉलेज से ममता श्रीवास्तव और कॉलेज कर्मचारियों ने भी भाग लिया। शहर के करीब 135 जागरूक युवाओं, छात्रा छात्राओं ने कार्यशाला में शिरकत कर आपदा प्रबंधन के गुर सीखे।