जंगल में फेंक दिया था शव।
इंदौर में बीफॉर्मा छात्रा की हत्या का खुलासा।
इंदौर : बीफॉर्मा की छात्रा सैयद सारा की हत्या के मामले में आरोपी गौरव सरकार और स्निग्धा मिश्रा ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सारा की चाकू से गला रेतकर हत्या करना कबूला। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। हत्या करने के लिए आरोपियों ने कार किराए पर ली थी, पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है।
पहले गला घोटा, फिर चाकू से गला काटा।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी गौरव सरकार और स्निग्धा मिश्रा ने सारा की हत्या के समूचे घटनाक्रम का खुलासा किया।
शिप्रा पुलिस टीआई गिरिजा शंकर महोबिया के मुताबिक आरोपी गौरव सरकार (गोयल नगर) और स्निग्धा मिश्रा (पिपल्याहाना) पुलिस रिमांड पर हैं। दोनों आरोपी 25 अप्रैल को एक्रोपोलिस कॉलेज की छात्रा सारा को घुमाने के बहाने सिमरोल की तरफ ले गए थे। गौरव ने सारा का गला घोंटा फिर चाकू से उसका गला भी रेत दिया। पूछताछ में गौरव ने बताया कि सीट पर खून फैल गया था। सीट साफ करने के बाद शराब से सफाई की थी ताकि खून की बदबू न आए। हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक दिया था।
किराए पर ली थी कार।
आरोपियों ने रुमाल से चाकू और स्पंज से सीट साफ करना भी कबूला है। पुलिस ने स्पंज और रुमाल घाटी क्षेत्र से जब्त कर लिए। चाकू चोइथराम के समीप नाले में फेंका था। आरोपी कार किराए पर ले गया था।पुलिस ने कंपनी को नोटिस जारी कर कार भी जब्त कर ली है।
लव ट्राइंगल का था मामला।
आरोपी गौरव और सारा का अफेयर था। बाद में स्निग्धा गौरव की जिंदगी में आई। दोनों ने मिलकर सारा को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसे अंजाम दे दिया। घटना के बाद आरोपी गौरव ने स्निग्धा से कहा था कि पुलिस पूछताछ के लिए बुलाए तो घबराना मत। पूरे आत्मविश्वास के साथ बयान देना।
हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी थी पुलिस।
बता दें कि सारा के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को शिकायत की थी। उन्होंने आरोपी गौरव पर शक भी जताया था पर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और न ही सारा की तलाश की। निराश होकर परिजनों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उसके बाद भी पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंगी। आखिर हाईकोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई तब जाकर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सारा की हड्डियां जंगल से बरामद की थी। पुलिस अब इनकी डीएनए जांच भी कराने की तैयारी में है। आरोपी गौरव और स्निग्धा फिलहाल रिमांड पर हैं। उनसे आगे पूछताछ की जा रही है।