इंदौर: भगतसिंह दीवाने ब्रिगेड के बैनर तले ‘किसान संसद’ का आयोजन 13 जनवरी को किया जा रहा है। संस्था के संरक्षक आनंद मोहन माथुर ने बताया स्थानीय कृषि महाविद्यालय में होनेवाले इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में किसान भाग लेंगे। मप्र के कृषि मंत्री सचिन यादव कार्यक्रम में मौजूद रहकर किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा किसान नेता केदार शंकर सिरोही और वीएम सिंह, विश्लेषक देविंदर शर्मा और अन्य कृषि विशेषज्ञ किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।
श्री माथुर ने बताया कि किसान नेता अरुण यादव उदघाटन सत्र को संबोधित करेंगे। उसके बाद विभिन्न सत्रों के जरिये किसानों की आय सुनिश्चित करने, कृषि उपज मंडी की व्यवस्थाएं सुधारने, मृदा और जल संरक्षण के माध्यम से सिंचित रकबे को बढ़ाना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण और कृषि आधारित कैलेंडर का विमोचन होगा। किसान भी कार्यक्रम में अपनी बात रख कर उन्हें आनेवाली व्यवहारिक कठिनाइयों पर प्रकाश डाल सकेंगे।
इसीतरह कृषि क्षेत्र का महत्व, बहुप्रकारीय खेती और कृषि नीति को लेकर भी किसान संसद में चर्चा होगी।
किसान संसद में खेती- किसानी से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा।
Last Updated: January 9, 2019 " 09:36 am"
Facebook Comments