लखनऊ : माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की खातिरदारी करने वाले डिप्टी जेलर सहित 5 पुलिस अधिकारियों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि बांदा मंडल कारागार में डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण को पहुंचे थे। उस दौरान गेट बंद होने यूके चलते उन्हें करीब 15 मिनट इंतजार करना पड़ा था।ताला खुलते ही दोनों अफसर जेल कैंपस का बारीकी से निरीक्षण करने में जुट गए, जहां उन्हें कुख्यात बाहुबली मुख्तार अंसारी की बैरक में बड़ी संख्या में दशहरी आम और टीवी सहित कुछ और सामान रखा मिला था। साथ ही मुख्तार की सुरक्षा में लगे जेलकर्मी भी बगैर बॉडी कैम के मिले। दोनों अफसर करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा जेल कैंपस के अंदर ही निरीक्षण करते रहे।
बाद में जेल में पाई गई अवांछित गतिविधियों और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने वाले डिप्टी जेलर सहित पांच जेलकर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए गए।
कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की खातिरदारी पड़ी महंगी, 5 जेलकर्मी निलंबित
Last Updated: June 9, 2022 " 08:05 pm"
Facebook Comments