इंदौर : बीजेपी के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर समिति के जिला अध्यक्षों एवं सचिवों की घोषणा की गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से चर्चा के बाद कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी समारोह समिति की अध्यक्षा सुमित्रा महाजन ने इसकी सहमति दी है। इसी क्रम मे
इंदौर मे चंद्रद्रकुमार मखीजा को नगर अध्यक्ष और कल्याण देवांग को सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को सुमित्रा महाजन, कृष्ण मुरारी मोघे, कैलाश विजयवर्गीय, गौरव रणदिवे, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय और मालिनी गौड़ ने शुभकामनाएं दी।
Facebook Comments