कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

  
Last Updated:  August 20, 2022 " 12:19 pm"

पश्चिमी क्षेत्र में गूंजता रहा ‘जय माधव… जय यादव’ का उदघोष।

दर्जनों स्वागत मंचों से किया गया स्वागत।

इंदौर : कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व पर शुक्रवार को जिला यादव अहीर समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शहर के 25 यादव अहीर संगठनों ने इसमें भागीदारी जताई।

उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ निकली शोभायात्रा।

बड़ा गणपति चौराहे से निकली शोभायात्रा ने समूचे यात्रा मार्ग को जय माधव… जय यादव के जोशीले उदघोष से गुंजायमान बनाए रखा। यात्रा में शामिल आधा दर्जन मनोहारी झांकियां, बैंडबाजे, गरबा एवं भजन मंडलियां, अखाडे और मथुरा-वृंदावन से आए कलाकारों की मनभावन प्रस्तुतियों व करतबों ने समूचे यात्रा मार्ग को माधवमय बना दिया।

मंचों से पुष्प वर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वागत।

शोभायात्रा में फेंसी ड्रेस में राधा कृष्ण के श्रृंगार में सजे-धजे सैकड़ों नन्हे-मुन्ने तथा ऱाधा और गोपियों के रंग में आई महिलाओं एवं युवतियों ने भक्तिभाव के ऐसे रंग बिखेरे कि हर कोई थिरक उठा। भजन गायक भी आकर्षण के केन्द्र बने रहे। मार्ग में दर्जनों स्वागत मंचों से हुई पुष्प वर्षा ने यात्रा में शामिल हजारों समाज बंधुओं का जोश चिमनबाग मैदान तक बनाए रखा।

बड़ा गणपति चौराहे पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट,महापौर पुष्य मित्र भार्गव, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक संजय शुक्ला, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, विशाल पटेल, जीतू पटवारी एवं बीएसएफ के पूर्व आईजी अशोक यादव ने शाही रथ में विराजित राधाकृष्ण का पूजन कर इस यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौजूद थे।

प्रारंभ में केन्द्रीय समिति के संरक्षक दीपू यादव, अध्यक्ष ओंकार यादव, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, प्रतिपक्ष की उपनेता विनीतिका यादव, पार्षद शिवम यादव, संध्या यादव, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश उस्ताद, हरि नारायण यादव, पूर्व पार्षद के.के. यादव, छोटे यादव, चंगीराम यादव, विजय यादव, शंकर यादव, हरिनारायण यादव के अलावा स्टेट बैंक के पूर्व महाप्रबंधक आरडी यादव, हाईकोर्ट एडवोकेट बनवारीलाल यादव, पूर्व पार्षद बंते यादव, रामसमुझ यादव, अनिल यादव, अजय यादव अज्जू भैय्या, आईपीएस यादव, नींबूलाल यादव, मदन यादव, बाबा यादव, गोपाल यादव एवं किशोर यादव सहित अनेक समाज बंधुओं ने अतिथियों का स्वागत किया।
शोभायात्रा प्रभारी जितेन्द्र यादव नीलू, सुधीर यादव, रजत यादव, नीतेश यादव के अलावा अभिभाषक राजेन्द्र यादव, मनीष यादव, प्रदीप यादव, रणजीत यादव तथा यादव महासभा के अध्यक्ष सुभाष यादव ने भी शोभायात्रा में समाज बंधुओं की अगवानी की। संतकुटी व्यायाम शाला के महिला अखाड़े की बहनों ने रोमांचक प्रदर्शन किया ।यात्रा के स्वागत – सत्कार का सिलसिला बड़ा गणपति से ही शुरू हो गया था। कंडिलपुरा, शंकरगंज, जिंसी चौराहा, सुभाष मार्ग, रामबाग, चिमनबाग चौराहा तक स्वागत की श्रृंखला इतनी जबर्दस्त थी कि सुबह 11 बजे शुरू हुआ जुलूस दोपहर 3 बजे श्रम शिविर पहुंच सका। मार्ग में यातायात व्यवस्था एवं स्वागत व्यवस्था संभालने हेतु 100 युवाओं की टीम मुस्तैदी से जुटी रही। श्रम शिविर पर अतिथियों की मौजूदगी में अध्यक्ष ओकार यादव एवं अन्य वरिष्ठजनों ने शोभायात्रा के सहयोगी बंधुओं, मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों, महिला अखाड़े में शामिल युवतियों एवं झांकी बनाने वाले संगठनों का सम्मान किया। विभिन्न संगठनों द्वारा इस मौके पर तुलसी पौधे भी बांटे गए। फैंसी ड्रेस में शामिल बच्चों को भी ईनाम दिए गए।

अध्यक्ष ओंकार यादव ने बताया कि श्रम शिविर पर महाआरती में सैकड़ों समाज बंधुओं ने उत्साह से भाग लिया। फलाहार, प्रसाद वितरण के साथ इस अभूतपूर्व शोभायात्रा का समापन हुआ। संरक्षक दीपू यादव एवं अध्यक्ष ओंकार यादव ने अंत में सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *