हेमू कालानी तिराहे पर भी मनाया गया गणतंत्र दिवस, राम मंदिर निर्माण की खुशी में बांटी गई मिठाई

  
Last Updated:  January 26, 2021 " 06:28 pm"

इंदौर : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था टीम शिव शंकर के बैनर तले कलेक्टर कार्यालय के समीप स्थित शहीद हेमू कालानी प्रतिमा तिराहे पर भी ध्वजारोहण किया गया। सांसद शंकर लालवानी और विधायक मालिनी गौड़ ने यहां तिरंगा फहराया और देश के संविधान के प्रति निष्ठा रखने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर चौराहे को तिरंगे रंगों में सजाया गया था।

राम मंदिर निर्माण की खुशी में बांटी मिठाई।

संस्था के विशाल गिदवानी, गिरीश खतुरिया ,बलराम हुदलानी ,गिरीश बुधानी ,लखन परमार, बाला चौहान, नितिन मोटवानी, गोविंदा चांदवानी , संजय पठेजा व युवा साथियों ने गणतंत्र दिवस के साथ अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ होने की भी खुशियां मनाई और मिठाई वितरण किया। युवा कार्यकर्ता हाथों में सब के राम लिखे पोस्टर लिए हुए थे।

सांसद शंकर लालवानी ने इस मौके पर गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए भव्य राम मंदिर निर्माण की भी सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा राम पूरे विश्व के है। धरा में -जल में -नभ में – *सबमें राम हैं। राम सबके हैं।

सांसद लालवानी और विधायक मालिनी गौड़ का स्वागत क्षेत्रीय पार्षद कंचन गिदवानी , sci अध्यक्ष राजा मंदवानी व अन्य वरिष्ठ साथियों ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्यामलाल राजदेव , भाजपा नेता घनश्याम शेर, ,सतीश शर्मा, पवन शर्मा, हरि भाऊ, महेश राठौर, भारतीय सिंधु सभा के अजय शिवानी, सिंधी युवा मोर्चा -सभा-कौंसिल से दीपक बाबा, , भगवान दास कटारिया,वार्ड अध्य्क्ष- दयाल बजाज, बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के निर्मल वर्मा, नरेश फुंदवानी, दिनेश मटाई, लता पुरस्वानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश कुकरेजा, संजय हबलानी, सुनील केसवानी,कुलजीत राजपाल, नानक दावानी, मंडल अध्यक्ष – सचिन जैसवानी , सिख समाज से सिख यूथ विंग अध्यक्ष व युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सनी टुटेजा, मालवा संस्कृति मंच के अध्यक्ष कमल गोस्वामी, गोलू हार्डिया, sci महिला विंग अध्यक्ष सोना कस्तूरी, विजय वाधवानी अशोक खुबानी,होलकर एडवोकेट, ,कमल मटाई, अशरफ नूरानी, राजा ढलान, हैदर अली महुवाला आकाश बौरासी, अनिल निषाद आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कमल आहूजा ने किया। आभार sci यूथ अध्यक्ष व युवा मोर्चा के विशाल गिदवानी ने माना । अन्त में सांसद शंकर लालवानी व विधायक मालिनी गौड़ ने तिरंगे व केसरिया गुब्बारे हवा में छोड़कर गणतंत्र दिवस की खुशियों को दुगुना कर दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *