कैलाश विजयवर्गीय का पायलेटिंग वाहन खाया पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल
Last Updated: October 1, 2020 " 09:02 pm"
इंदौर : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। उसमें सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि कैलाश विजयवर्गीय पूरी तरह सुरक्षित रहे।
घटना देर रात की बताई जा रही है। कैलाश विजयवर्गीय भोपाल से इंदौर आ रहे थे। मार्ग में भौरासा के समीप काफिले में आगे चल रहा पायलेटिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इस हादसे में वाहन सवार एएसआई और आरक्षक घायल हो गए। विजयवर्गीय ने तुरंत घायल पुलिसकर्मियों को वाहन से बाहर निकलवाकर बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बाद में कैलाश विजयवर्गीय इंदौर आकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली के लिए रवाना हो गए।