इंदौर: कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियन्त्रण तो पा लिया गया है, लेकिन अभी भी संक्रमितों की तादाद में उतार- चढ़ाव सामने आ रहा है। एक दिन पूर्व बीस से कम संक्रमित केस दर्ज हुए थे जबकि सोमवार 8 फरवरी को नए संक्रमित मामले 30 से ज्यादा मिलें। ग्रोथ रेट भी बढ़कर डेढ़ फीसदी हो गया, हालांकि राहत की बात ये रही की 45 से ज्यादा कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज भी हुए।
33 नए संक्रमित पाए गए।
सोमवार को 1264 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 2092 सैम्पल टेस्ट किए गए। 2056 निगेटिव पाए गए। 33 नए संक्रमित मिले। 3 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 7,98,382 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें कुल पॉजिटिव 57770 पाए गए। इनमें 98 फीसदी रिकवर हो चुके हैं।
47 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
सोमवार को भले ही 33 नए संक्रमित मिले पर उससे ज्यादा याने 47 मरीज कोरोना को शिकस्त देने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 56545 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। 301 का उपचार फिलहाल चल रहा है।