कोरोना की विदाई का समय आया करीब, केवल 54 नए लोगों में पाया गया संक्रमण, वैक्सीन की हुई आमद

  
Last Updated:  January 14, 2021 " 03:35 am"

इंदौर : कोरोना संक्रमण का दायरा अब सिमटता जा रहा है वहीं उसका काल बनकर वैक्सीन की भी आमद होने से उसके पलटवार की संभावना भी लगभग खत्म हो गई है। इंदौर में बुधवार को वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है, जिसे हैल्थवर्कर्स को लगाया जाएगा। इस बीच संक्रमण के मामले भी घटकर 50 के करीब रह गए हैं।

54 नए संक्रमित मामले मिले।

बुधवार को 1366 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर कुल 3484 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें से 3414 निगेटिव पाए गए। संक्रमित मामलों की तादाद 54 दर्ज की गई। रिपीट मामले 16 निकले। ग्रोथ रेट तो 2 फीसदी से भी कम हो गया है। आज दिनांक तक कुल 721804 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। जिनमें से पॉजिटिव मामलों की तादाद 56844 रही। इनमें से 94 फीसदी से ज्यादा रिकवर हो गए हैं।

161 मरीजों ने दी कोरोना को मात।

बुधवार को 161 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 53966 मरीज रिकवर होने में कामयाब रहे हैं। 1964 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

2 और मरीजों की थमीं सांसें।

कोरोना जाते- जाते भी लोगों की जिंदगी छीन रहा है। बुधवार को 2 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 914 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *