इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले शहर में निरन्तर मिल रहे हैं पर उनकी संख्या, कुल टेस्ट किए सैम्पल के 1से 3 फीसदी तक सिमट गई है। बुधवार को औसत डेढ़ फीसदी मामले संक्रमित पाए गए थे। गुरुवार को यह औसत तीन फीसदी से कुछ कम रहा। इसके मायने ये है कि हम थोड़ी सी सावधानी बरतें तो इंदौर को कोरोना से मुक्त कर सकते हैं।
50 नए मरीज मिले, 55 डिस्चार्ज होकर घर लौटे।
गुरुवार को 3110 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए। 1982 की जांच रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय को प्राप्त हुई। इनमें से 1920 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। आज दिनांक तक की स्थिति देखी जाए तो 55 हजार 633 सैम्पलों की जांच की गई है। 3972 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। अच्छी बात ये है कि 67 फीसदी से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। गुरुवार को 55 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 2673 मरीज कोरोना के चक्रव्यूह को तोड़कर बाहर आ चुके हैं।
1 और मरीज की कोरोना ने छीनी जिंदगी।
गुरुवार को एक और मरीज की जिंदगी कोरोना की भेंट चढ़ गई। इसे मिलाकर अब तक 164 मरीजों की मौत कोरोना से चुकी है।