इंदौर : शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सन्नी राजपाल एवं शहर उपाध्यक्ष गिरीश चितले के नेतृत्व मे कोरोना महामारी में अपनी जान-जोखिम में डालकर लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टरों का सम्मान किया जा रहा है। इसी के तहत खातीवाला टैंक स्थित डॉ.ज्ञान एस.पंजवानी एवं डॉ.श्रीचंद बांगेचा का उनके क्लीनिक पर जाकर सम्मान किया गया। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,विधायक संजय शुक्ला,युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की विशेष मौजूदगी में कांग्रेसजनों ने शाल-श्रीफल और मोती की माला पहनाकर एवं कोरोना योद्धा सम्मान-पत्र देकर दोनों डॉक्टरों को सम्मानित किया।
सन्नी राजपाल एवं गिरीश चितले ने बताया की कोरोना महामारी में जहां अस्पतालों में डॉक्टरों ने अपने कर्तव्य का निर्वाह किया,उसी तरह शहर के गली- मोहल्लों में ऐसे डॉक्टर भी हैं जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर व अपने परिवार की परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया। कई डॉक्टरों ने तो अपनी जाने भी गवाई।
उन्होंने कहा की हम ऐसे डॉक्टरों का सम्मान करेंगे,जिनकी कभी कोई बड़ी पहचान नहीं होती,जो सिर्फ गली-मोहल्ले तक सीमित रहते हैं बड़े-बड़े डॉक्टरो का तो लोग सम्मान करते हैं पर इन डाॅक्टरो की और किसी का ध्यान नही जाता।
राजपाल व चितले ने कहा की कांग्रेस पार्टी शहर मे ऐसे डॉक्टरों को चिन्हित कर कोरोना योद्धा सम्मान-पत्र देने का चरणबद्ध अभियान चलाएगी।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सादिक खान,युवा आयोग सदस्य आकाश चंद्रप्रभाष शेखर,हिमांशु यादव,बबलू बेजोड़,लखन परसवानी,गोपाल कोडवानी,जगदीश जाम्बेकर,अनिल लूला,मनीष रिझवानी,दीपक तायेड़े,शैलू सेन,मनीष गोयले,विशाल राठौर आदि सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।