इंदौर : बीते दो दिनों से फिर शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4 फीसदी के नीचे पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा पुनः 7 से 8 फीसदी को छू रहा है।
77 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने।
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा रविवार देर रात जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक रविवार 10 मई को 1128 सैम्पल्स जांच हेतु भेजे गए थे, उनमें से 1105 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। 1028 सैम्पल्स निगेटिव पाए गए जबकि 77 पॉजिटिव निकले हैं। इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक कुल 15045 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 1935 पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि 45 बढ़फीसदी से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं।
कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 90 पर पहुंचा।
कोरोना प्रभावित एक और मरीज की रविवार को मौत हो गई। इसे मिलाकर इंदौर में अब तक 90 लोगों की जिंदगी कोरोना ने छीन ली है।
रिकवर होने वालों का औसत इंदौर में सबसे बेहतर।
अब तक कोरोना संक्रमण के 1935 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से 898 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट गए हैं। अगर इनका औसत निकाला जाए तो करीब 48 फीसदी मरीज इंदौर में ठीक हुए हैं। रिकवर होनेवालों का ये प्रतिशत देश में सबसे बेहतर है। 946 मरीजों का उपचार फिलहाल जारी है।