इंदौर : कोरोना संक्रमण में अब कमीं नजर आ रही है। बीते दो- तीन दिनों से संक्रमितों का औसत 7 से घटकर 5 फीसदी से भी नीचे आ गया है। वहीं रिकवरी रेट 70 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है। अस्पताल में इलाज रत मरीजों की तादाद घटी है। मृत्यु दर अभी भी 4 फीसदी से ज्यादा बनीं हुई है वहीं पेंडिंग मामले भी 2 हजार के ऊपर पहुंच गए हैं।
89 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि।
सोमवार 3 अगस्त को 2154 सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। 1973 सैम्पलों की जांच की गई। 1850 निगेटिव पाए गए जबकि 89 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 27 रिपीट पॉजिटिव पाए गए। 7 सैम्पल जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 1 लाख 43 हजार 535 सैम्पलों की जांच की गई। 7735 पॉजिटिव पाए गए। याने औसत 5 फीसदी से ज्यादा मरीज संक्रमित मिले हैं।
मृत्यु दर में नहीं हो पा रही कमीं।
सोमवार को 3 और मरीजों की जिंदगी कोरोना संक्रमण ने छीन ली। इन्हें मिलाकर इंदौर जिले में अब तक कुल 320 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है।
52 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
सीएमएचओ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को विभिन्न कोविड अस्पतालों से 52 मरीजों को छुट्टी देने की पुष्टि की गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 5662 मरीज कोरोना से मुक्त होकर घर लौट गए हैं। याने इंदौर का रिकवरी रेट पुनः बढ़कर 73.19 प्रतिशत हो गया है।
2 हजार के ऊपर पहुंचे पेंडिंग मामले।
सैम्पलिंग के अनुपात में टेस्टिंग कम होने से पेंडिंग मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को 181 सैम्पल पेंडिंग रहे। इन्हें मिलाकर पेंडिंग मामलों की तादाद बढ़कर 2 हजार के ऊपर पहुंच गई है।