इंदौर : कोरोना संक्रमण के रोकथाम की सारी कवायदें व्यर्थ साबित हो रही हैं। बीते दो- तीन से दिन संक्रमण में मामूली कमीं देखी जा रही थी। ग्रोथ रेट भी घटकर 13 फीसदी तक पहुंच गया था लेकिन बुधवार को फिर उसमें उछाल आया। ग्रोथ रेट बढ़कर 21फीसदी तक चला गया। मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बुधवार को भी 7 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया।
469 नए संक्रमित मरीज मिले।
बुधवार को 2047 सैम्पल लिए गए। 2255 की जांच की गई।1772 निगेटिव पाए गए। 469 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 324387 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें 27758 पॉजिटिव पाए गए हैं।
7 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत।
बुधवार को 7 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 615 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
210 मरीजों ने जीती जिंदगी की जंग।
बुधवार को 210 मरीजों ने कोरोना से दो- दो हाथ करते हुए जिंदगी की जंग जीतने में कामयाबी हासिल की। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 22742 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं।