कोरोना संक्रमित इलाकों में रोटेशन के तहत लगेगी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी- आईजी

  
Last Updated:  April 15, 2020 " 11:57 am"

इंदौर : आईजी इंदौर ज़ोन विवेक शर्मा को शहर भ्रमण के दौरान कुछ पुलिस कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि उनकी ड्यूटी लगातार संक्रमित इलाकों में बिना रोटेशन के लगाई जा रही है, जिस पर संज्ञान लेते हुये आईजी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना संकट से निपटने में तैनात अधिकारियों / कर्मचारियों की ड्यूटी में प्रत्येक 3 दिन बाद बदलाव किया जाये। ऐसा न हो की एक ही अधिकारी/ कर्मचारी लंबी अवधि तक संक्रमित इलाके में ड्यूटी करे।
आईजी ने 50 साल से अधिक उम्र वाले एवं ‘Co-Morbidity वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों से यथासंभव थाने में ही ड्यूटी करवाने के भी निर्देश दिए।
आईजी ने निर्देशित किया है कि सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 01:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक भीड़ होने की अधिक संभावना होती है ऐसे में टीआई रैंक से लेकर एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी इस अवधि में क्षेत्र में ही रहेंगे। अगर किसी कारणवश उन्हें कार्यालय जाने की जरूरत होती है तो वह कंट्रोल को सूचित करेंगे और क्षेत्र में वापस आने पर कंट्रोल को पुनः सूचना देंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *