राशन माफिया दवे बन्धुओं के 5 मकानों पर चला बुलडोजर, अवैध हिस्से किए जमींदोज

  
Last Updated:  January 28, 2021 " 04:27 am"

इंदौर : राशन माफिया भरत दवे और श्याम दवे के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई बुधवार को की गई। पहले पवन नगर मूसाखेड़ी स्थित मकान को जमींदोज करने के बाद प्रशासन पुलिस व नगर निगम का अमला मोती तबेला फायर ब्रिगेड के सामने पहुंचा। यहां रजिस्ट्रार ऑफिस के पास गली में स्थित दवे बन्धुओं के चार मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इन बहुमंजिला भवनों के अवैध हिस्से जेसीबी की मदद से ढहा दिए गए। इन मकानों से सामान पहले ही निकाल लिया गया था। एक भवन में कई अभिभाषकों के कार्यालय थे, जिन्हें खाली करा लिया गया था। मकानों के अंदरूनी हिस्सों को निगमकर्मियों ने हथौड़े चलाकर तोड़ा।
कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए मोतीतबेला के मुख्य मार्ग पर भी आवागमन रोक दिया गया था।
बीते एक सप्ताह से प्रशासन दवे बन्धुओं की संपत्ति की पड़ताल करने में जुटी थी। इस दौरान सुदामा नगर, पवन नगर व मोती तबेला के घरों की जानकारी मिली। मोतीतबेला स्थित मकानों में कई किराएदार भी रहते थे। उनसे मंगलवार को ही मक़त खाली करा लिए गए। मलबा गिरने से पास के एक मकान को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा। हालांकि निगम अधिकारियों ने उसकी मरम्मत का आश्वासन दिया।
दवे बन्धुओं के मकान तंग गली में होने से पोकलेन मशीनों को वहां ले जाने में काफी कठिनाई हुई।
बताया जाता है कि प्रशासन दवे बन्धुओं के सुदामा नगर स्थित घर के अवैध हिस्से को भी तोड़ने की कार्रवाई करेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *