इंदौर : जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत का कारण ‘पल्मोनरी एम्बुलिजम’ है, कोरोना नहीं। ये खुलासा अरविंदो अस्पताल के प्रबंधन ने किया है।
डॉक्टर विनोद भंडारी के अनुसार ये एक तरह का हार्ट अटैक है जो सामान्य लोगों में भी होता है। यही श्री चंद्रवंशी की मौत का कारण बना। कोरोना से तो वे उबर चुके थे।
दो रिपोर्ट निगेटिव आई थीं..
डॉक्टर भंडारी की माने तो थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी को 30 मार्च को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इलाज के दौरान एक बार उनकी तबियत भी बिगड़ी थी पर बाद में लगातार सुधार हो रहा था। 13 और 15 अप्रैल को दो बार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज देने पर भी विचार किया जा रहा था। इस बीच शनिवार रात अचानक उनकी सांस चली और हार्ट रेट भी तेज हो गई। आवश्यक उपचार देने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। यह एक तरह का हार्ट अटैक ही है।कोरोना से तो वे बाहर आ गए थे।