60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को कराएंगे अमृतसर की तीर्थयात्रा

  
Last Updated:  August 10, 2023 " 10:25 pm"

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत इंदौर जिले के तीन सौ बुजुर्गों को करवाई जाएगी तीर्थयात्रा।

यात्रा में जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिक 20 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन।

इंदौर : राज्‍य शासन की महत्‍वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत इंदौर जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के 300 वरिष्‍ठ नागरिकों को अमृतसर की नि:शुल्‍क तीर्थ यात्रा करायी जाएगी। तीर्थयात्रियों का जत्‍था 31 अगस्‍त को ट्रेन से प्रस्‍थान करेगा। वापसी 3 सितम्बर को होगी। यात्रा में जाने के इच्‍छुक इंदौर जिले के वरिष्‍ठ नाग‍रिक 20 अगस्त 2023 तक आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। आवेदन नगर निगम के जोनल कार्यालय, नगरीय निकाय एवं इंदौर, सांवेर, महू और देपालपुर जनपद कार्यालयों से नि:शुल्‍क प्राप्‍त कर आवश्‍यक जानकारी सहित आवेदन की पूर्ति कर निर्धारित तिथि तक इन्‍हीं कार्यालयों में जमा किए जा सकते हैं। ट्रेन इंदौर से रवाना होकर उज्जैन-शिवपुरी होते हुए अमृतसर पहुंचेगी। तीर्थ यात्रियों के साथ अनुरक्षक भी जाएंगे।

जिला पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा ने बताया कि तीर्थयात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए आवश्‍यक है कि वह मध्‍यप्रदेश का मूल निवासी हो। 60 वर्ष से अधिक आयु का हो। आयकरदाता नहीं हो। इस योजना के अन्‍तर्गत पूर्व में कोई भी यात्रा न की हो। यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग से ग्रसित न हो।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *