इंदौर : थाना कनाडिया के चोरी के प्रकरण में फरार 4 अज्ञात आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई मे गिरफ्तार किए गए।
पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी होकर घरों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
मुखबिर से मिली सूचना पर थाना कनाड़िया के अपराध क्रमांक 508/22 धारा 457,380 के प्रकरण में फरार इन आरोपियों को पकड़ा गया।आरोपियों के नाम 01- रोहित उर्फ लालू पिता शंकर दानल उम्र 18 वर्ष निवासी कृष्णबाग कॉलोनी आर्बेड कान्वेंट स्कूल के पास विजयनगर इंदौर, 02 दीपक पिता भागीरथ बंसल उम्र 23 वर्ष निवासी 401 मदर इंडिया कॉलोनी इदगाह हिल्स भोपाल हाल मुकाम सूरज नगर गली नं. 4 खजराना इंदौर,03 दीपक पिता मुकेश पगारे उम्र 22 वर्ष निवासी 792 कृष्णबाग कॉलोनी द ग्रेट महावीर स्कुल विजयनगर इंदौर,04 मनीष पिता सुरेश सोनेर उम्र 23 वर्ष निवासी शिवधाम कॉलोनी ग्राम बिहाडिया कंपेल इंदौर होना बताए गए। पूछताछ में आरोपियों ने कनाडिया क्षेत्र के 52, कन्ट्रीवॉक के सामने युनियन बैंक के पास सनराईज पैलेस कॉलोनी, झलारिया इंदौर मे ताला टोडकर कर चोरी करना स्वीकार किया ।
आरोपियों के कब्जे से 1 सोने की चेन, सोने की अंगूठी, 1 जोड़ पायल, 5 मोबाइल फोन, 1 ड्रिल मशीन, होम थियेटर स्पीकर, दीवार घड़ी, कार्पेट, लहंगे, 8 साड़ियां, एलईडी टीवी, 25 तरापे, 02 बैग, 1 सूटकेस व अन्य सामान बरामद किया गया।
आरोपी दीपक बंसल भोपाल जिले के शाहजहानाबाद थाने से 6 बार चोरी व लडाई , थाना कोहेफिजा और थाना हनुमानगंज क्षैत्र से वाहन चोरी के केस में जेल जाना इसके अलावा इंदौर शहर के थाना पलासिया, थाना विजयनगर से भी अन्य अपराध में जेल जा चुका है। आरोपी दीपक पगारे भी थाना तुकोगंज से धोखाधड़ी के केस में जेल में निरूद्ध किया जा चुका है।
आरोपियों द्वारा शहर में की गई अन्य वारदातो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।