देश भक्ति जनसेवा के ध्येय वाक्य को किया पुलिस थाना खजराना ने सार्थक।
इंदौर : पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व को भी शिद्धत के साथ निभाती रही है।
इसी कड़ी में इंदौर पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा देखने को मिला जब खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा को सुपर पैलेस कॉलोनी खजराना के रहवासियों ने सूचना दी की एक वृद्ध महिला अपनी बीमार बेटी के साथ कॉलोनी में विगत एक माह से रह रही है जो न तो घर से बाहर जाते हैं न ही किसी से बातचीत करते है। इस पर थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने इस बात की तस्दीक हेतु एक टीम थाना खजराना से रवाना की। टीम व्दारा सुपर पैलेस कॉलोनी जाकर पता करने पर एक वृद्ध महिला मेहरुन्निसा उम्र 77 साल एवं उनकी बेटी नगीना उम्र 36 साल मिले। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से वे मुम्बई के रहने वाले हैं। मेहरुनीसा के पति का 22 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया है। महिला के पति पहले इंदौर तथा देवास में न्यू इंडिया इंशोरेंस कंपनी में काम करते थे। जिसके बाद उक्त वृद्ध महिला एवं बेटी की देखरेख करने वाला कोई नही है। महिला की बेटी नगीना भी बीमार होकर बिस्तर पर है। उक्त दोनों महिलाओं के पास खाने पीने व इलाज के लिए और न ही किराया देने के लिए कोई व्यवस्था है।
थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा ने यह जानकारी पुलिस उपायुक्त जोन 2 संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश व्यास एवं सहायक पुलिस आयुक्त जयंत सिंह राठौर को दी। उनके मार्गदर्शनुसार उक्त वृद्ध महिला के मकान मालिक से चर्चा कर उनसे मानवता के नाते मदद हेतु कहा गया तो मकान मालिक व्दारा उक्त महिलाओं का मकान का किराया माफ करते हुए जब तक वह रहेंगी किराया नहीं लेने का आश्वासन दिया गया।
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने सुपर पैलेस कॉलोनी के रहवासी साबिर खाँन, शबाना, तस्लीम और अन्य लोगों से चर्चा की तो उन्होंने उक्त मां – बेटी को खाना पीने से संबंधित मदद का आश्वासन दिया साथ ही महिला की बेटी नगीना जो बहुत ज्यादा बीमार होकर बिस्तर से उठ नहीं सकती है के इलाज हेतु शिफा अस्पताल खजराना के डॉक्टर मलिक से चर्चा की। अब नगीना का इलाज शिफा अस्पताल व्दारा मुफ्त किया जा रहा है।
क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने खजराना थाना प्रभारी की उक्त पहल का स्वागत करते हुए उक्त वृद्ध महिला एवं बीमार बेटी की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।