खजराना फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का आईडीए अध्यक्ष ने लिया जायजा

  
Last Updated:  August 18, 2023 " 10:53 pm"

कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश।

इन्दौर : विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने निर्माणाधीन खजराना फ्लाय ओव्हर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में क्षेत्र के विधायक महेन्द्र हार्डिया, प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मोहित वर्मा,पार्षदद्वय पुष्पेन्द्र पाटीदार एवं मुद्रा शास्त्री,जनप्रतिनिधि दिनेश सोनगरा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी ने कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तार से ड्राईंग के माध्यम से प्रेजेन्टेशन दिया।

अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इस फ्लाय ओव्हर के तहत 3-3 लेन के 2 भाग हैं। दाये हिस्से वाला, लेन वाला भाग अतिशीघ्र पूर्ण हो सके, इस दिशा में अधिकारियों एवं निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया गया है।उन्होंने बताया कि इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे इस फ्लाय ओव्हर के नीचे से गुजरने वाले ट्रेफिक बिना किसी बाधा के आ जा सकेगा। लगभग 150 फीट तक के स्पान में ट्रेफिक बाधित न हो इस हेतु विशाल गर्डर लगाई जा रही है। इस प्रकार ट्रेफिक मार्ग में कोई भी पिल्लर नही होगा। इसकी लम्बाई 500 मीटर होकर लगभग रूपये 45.00 करोड़ लागत आएगी। साथ ही यूटिलिटी लाइन शिफ्टींग (नर्मदा लाइन एवं सिवरेज लाइन) आदि पर रू. 9.00 करोड़ अतिरिक्त खर्च होंगे।

विधायक महेन्द्र हार्डिया ने बताया कि इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा ब्रिज बनाए जाने के पूर्व हमने यह सुझाव दिया था कि ब्रिज से निकलने वाला ट्रेफिक बिना बाधा के निर्बाध रूप से निकल सके, इस दिशा में कार्य होना चाहिये। मुझे खुशी है कि प्राधिकरण अध्यक्ष चावड़ा ने इस पर संज्ञान लेते हुए ब्रिज की डिजाइन में आवश्यक सुधार करवाए हैं। इसके शीघ्र पूर्ण होने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *