खेलों इंडिया की मशाल इंदौर पहुंची, किया गया भव्य स्वागत

  
Last Updated:  January 16, 2023 " 12:58 pm"

*
इंदौर : खेलो इण्डिया के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मध्यप्रदेश को मिली है, जिसमें से 6 खेलों का उत्तरदायित्व इंदौर को मिला है।रविवार को खेलो इण्डिया की मशाल यात्रा इंदौर पहुंची। साथ में मस्कट आशा तथा मोगली भी थे। मशाल यात्रा का सर्वप्रथम वर्ल्डकप चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मप्र ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष एवं विधायक रमेश मेंदोला, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार, मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी सहित संघ के पदाधिकारी, महाविद्यालय से आए एनसीसी, एनएसएस एवं खेल के विद्यार्थी मौजूद थे। मशाल यात्रा का वर्ल्ड कप चौराहे पर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात एग्रीकल्चर कॉलेज चौराहे पर फुटबाल, जूडो, ताइक्वाण्डो, नेटबाल, प्रकाश हॉकी क्लब द्वारा स्वागत किया गया। एमजीएम चौराहे पर बास्केटबाल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, क्रिकेट एसोसिएशन तथा गीता भवन चौराहे पर टेबल टेनिस, प्रिकल बाल, वुशु, ताहिर हॉकी, हुकुमचन्द घण्टाघर पर कबड्डी संघ और जंजीरवाला चौराहे पर टेनिस कराते, कुश्ती, मलखंब, योग एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया। मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ द्वारा अभय प्रशाल में खेलो इण्डिया मशाल रैली का समापन किया गया।

कलेक्टर इलैया राजा ने बताया कि खेलो इण्डिया खेल 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किये जाएंगे। इंदौर को 6 खेलों कबड्डी, फुटबाल, बास्केटबाल, टेनिस, टेबल टेनिस तथा भारोत्तोलन की मेजबानी मिली है। ये खेल बास्केटबॉल स्टेडियम, अभय प्रशाल, एमराल्ड हाइट्स आदि स्थानों पर संपन्न होंगे। देशभर से आने वाले खिलाड़ियों और कोचेस के लिए ठहरने और भोजन के समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *